शेर कहा जो मेने कयामत आ गई...
शेर कहा जो मेने क़यामत आ गई
बाड़े में खड़ी मिंया की बकरी भाग गई
मिंया भी भागा भागा आया
और बोला क्यों तूने मेरी बकरी को शेर सुनाया
तेरा शेर सुनकर मेरी बकरी भागी है
में समझ गया अब इसके मन में
बकरी के दुगने पैसे लेने की ललक जागी है
में बोला जा मिंया में तो शायर हूँ शेर कहना मेरा पेशा है
तू ये बता जिसको देख के बकरी भागी है वो शेर केसा है
मिंया भी थोड़ा तिलमाया
डबल पैसो का लालच मन में आया
पहुंच गया पल भर थाने में
और रपट लिखवा आया
बात अब सरकारी महकमो में चलने लगी
सिर्फ शेर कहने से कैसे बकरी भागने लगी
मे शायर बदनाम हो गया
बदनाम ही सही पर नाम हो गया
फिर कुछ कुत्ते भी मेरे पास आने लगे
और खुद की तारीफों के शेर बनाने लगे
हम इस देश के रक्षक है ये उन कुत्तो का दावा था
पर वो कुत्ते भक्षक थे ये सब उनका दिखावा था
फिर भी मेने उनको शेर कह डाला
अब जाके समझा नेताओ से पड़ा ह मेरा पाला
वो सब तो ले लेकर अपने शेर चल दिये
पर मिंया से कैसे था पीछा छूटने वाला
रपट के अगले दिन जज ने मुकदमे की तारीख दे डाली
काम मेरा सिर्फ शेर कहना था पर लोग दे रहे थे गाली
पर अब करता भी क्या यारो
शेर मेरा सच्चा था ये दावा सबका पक्का था
भाईसाब में तो देख, मिंया को, हक्का बक्का था
जो कल परसो एक बकरी के लिए भागा फिरता था
आज कोर्ट के सामने वो ऑडी से उतरा था
मेने पूछा क्या मिंया ऑडी में घुमा करते हो
बकरी तुम्हारी भागी है और दोष शेर पर गढ़ते हो
मिंया बोलेते हुए मुस्काया देखो इधर चुनाव है आया
जिनको तुमने शेर दिया है उन नेताओं को साथ हु लाया
मेरे भी पसीने छूटने लगे
एक बकरी के लिए नेता लोग क्यों आने लगे
फिर भी में अकेला कोर्ट की ओर चल दिया,
पर देखा वँहा
जज के सामने तो मिंया दहाड़ मार के रोने लग गया
नेताओ ने भी मिल कर मेरा शेर जीवित कर दिया
में बेगुनाह शायर फिर से मुजरिम हो गया
लोग कहने लगे कि शेर कहना तेरा धंधा हो गया
पर मुझे लगता है
कानून एक बार फिर से अंधा हो गया
कानून एक बार फिर से अंधा हो गया
Comments
Post a Comment