Moments Of Life : 8

वो हर बार टूटकर
पास मेरे आता है । 🙁
बहा के अपने दर्द का समंदर
मुझे फिर से अपना बनाता है ।😊
ओर फिर से,
कुछ दिनो बाद,😒
हर बार की तरह कोई मुझसे अच्छा
उसे कोई ओर मिल जाता है ।।😞

वो फिर से मुझे भूल जाता है ।😣
नही ऐसा नही है के
की वो मुझसे दूर हो जाता है ।🤗
बस रहता पास मेरे है
पर ना जाने खो कंही ओर जाता है ।।🙁

वो जो बात ना होती थी कभी
तो मिलने मुझसे मेरे घर आ जाता था ।☺
पर आज कल ना जाने क्यू
हर दिन बिना बात किए सो जाता है ।।😞

कहता था की तुमसे अच्छा कोई नही 🤗
फिर क्यों !
देख के वो पराए जिस्म को
ये सब बातें भूल जाता है ।।😞

ऐसा नही है की मेने बताया नही उसे
की किस क़दर पसंद है वो मुझे ।😔
पर वो कहता है !
कि मुझमे वो बात नही
ओर ये कहकर
वो हर बार मुझे तोड़ जाता है ।।😓

वो हर बार टूटकर
पास मेरे आता है । 🙁
बहा के अपने दर्द का समंदर
मुझे फिर से अपना बनाता है ।😊
ओर फिर से,
कुछ दिनो बाद,😒
हर बार की तरह कोई मुझसे अच्छा
उसे कोई ओर मिल जाता है ।।😞
ओर वो फिर से मुझे भूल जाता है ।।

Comments

Popular posts from this blog

Manzar Ajeeb Sa Dekha Hai

यूँ फैली है चारों तरफ वो...मुझको मुझसे चुरा लेती है!!!

Khwabo ki duniya