आ बैठ !

आ बैठ !
क़िस्से पुराने सुनाते हैं !
चल फिर से !
काग़ज़ की क़स्ती और मिट्टी के मकां बनाते है !!

आ बैठ !
अपना बचपन गुनगुनाते हैं !
चल फिर से !
वो स्कूल की घंटी सुनकर भाग जाते हैं !!

आ बैठ !
इस भागदोड़ भरी ज़िंदगी को भुलाते हैं !
चल फिर से !
वो अम्मा की गोद में सर रखकर सो जाते हैं !!

आ बैठ !
कुछ संगीत पुराना गाते हैं !
चल फिर से !
दादाजी का वो रेडीयो पुराना बजाते हैं !!

आ बैठ !
क़िस्से पुराने सुनाते हैं !
आ बैठ !
क़िस्से पुराने सुनाते हैं !

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दशहरा : इंसानी राम और इंसानी रावण

सच सच बताओ !

Neend : नींद