दशहरा : इंसानी राम और इंसानी रावण

हर इंसा राम बना है, हर इंसा ने रावण बनाया है !
एक काया वाले राम ने, कायाहीन रावण जलाया है !!
देख देख के कहते " देखो, वो रावण धुँ  धुँ  जल रहा " !
अरे ओ इसां नादाँ...वो रावण भी तो तुमने बनाया है !!
पर उस रावण का क्या
जो तुमने अपने अंदर पाला है !
पर उस रावण का क्या
जो तुमने अबतक न पहचाना है !
पर उस रावण का क्या
जो हर सीता (नारी)  हरने वाला है !
पर उस रावण का क्या
जो हर राम(इंसान) में बसने वाला है !
देख देख के कहते " देखो, वो रावण धुँ  धुँ  जल रहा " !
अरे ओ इसां नादाँ...वो रावण भी तो तुमने बनाया है !!
हर इंसा राम बना है, हर इंसा ने रावण बनाया है !
एक काया वाले राम ने, कायाहीन रावण जलाया है !!

Comments

Popular posts from this blog

यूँ फैली है चारों तरफ वो...मुझको मुझसे चुरा लेती है!!!

Khwabo ki duniya

Manzar Ajeeb Sa Dekha Hai